Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #अनाथ अनाथ वो नहीं जिसने मां और पिता खोए अन

White #अनाथ

अनाथ वो नहीं जिसने मां और पिता खोए
अनाथ वो है जिसने सब रिश्ते खोए
सब में हो के भी जो अकेला हो
सर पर न कोई हाथ हो और न किसी का साथ हो
घमंड भरा हो रग रग में
ओर अहम भरा हो आंखो में
पर रिश्तों से सरोकार न हो 
जीने का दंभ भरे पर जीवन का कोई सार नहीं...
हां वही है अनाथ वही है अनाथ।।
अदिति जैन

©आगाज़
  #Anath  Kumar Shaurya Niaz (Harf) DASHARATH RANKAWAT SHAKTI