Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी यूं जिया नहीं जाता गर वजह न हो कोई मुस्कुरा

ज़िंदगी यूं जिया नहीं जाता
गर वजह न हो कोई मुस्कुराने की ।।
ज़ख्म दिल का यूं सिया नहीं जाता
गर वजह न हो मुहब्बत में
किसी को पाने की ।।
भरोसा किसी पर
यूं किया नहीं जाता
गर वजह न हो
किसी रिश्ते को निभाने का ।।

©nita kumari
  #Nojotocreationstreak