Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन्नतों के दीयों सा सही, तु मुझमें शामिल है कहीं,

मन्नतों के दीयों सा सही, 
तु मुझमें शामिल है कहीं,
एक लौ तेरे प्यार की, 
मुझमें जलती है कहीं,
तुम जाते हो अगर कहीं, 
ऐसा लगता है,
 मुझे भी साथ ले जाते हो वहीं,
मैं ख़ुद को भूल जाती हूं, 
पर तु रहता है मुझमें कहीं,
ये एहसास ही मुझे जीना सिखाता है, 
एक तु ही है जो मुझे खुल कर हंसाता है, 
मेरी ज़िंदगी में तुझ जैसा कोई ख़ास नहीं, 
तेरा आना मेरे लिए शिव के आशीर्वाद से कम नहीं, 
तेरे इंतज़ार पर ये ज़िंदगी भी बिता दूं, 
तु मेरे इंतज़ार की वजह बन तो सही,
दवा है तु मेरे हर मर्ज़ की, 
कद्र करती हूं तेरे हर फ़र्ज़ की,
तु आना अपने ख़ाली दिल के साथ, 
भरना चाहती हूं तेरे जीवन में बेशुमार ख़ुशी ..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #DiyaSalaai #waiting #mohabbat #kv20nv #kvrv20nv #Nojoto #Hindi #feelings #Love  #Poetry
मन्नतों के दीयों सा सही, 
तु मुझमें शामिल है कहीं,
एक लौ तेरे प्यार की, 
मुझमें जलती है कहीं,
तुम जाते हो अगर कहीं, 
ऐसा लगता है,
 मुझे भी साथ ले जाते हो वहीं,
मैं ख़ुद को भूल जाती हूं, 
पर तु रहता है मुझमें कहीं,
ये एहसास ही मुझे जीना सिखाता है, 
एक तु ही है जो मुझे खुल कर हंसाता है, 
मेरी ज़िंदगी में तुझ जैसा कोई ख़ास नहीं, 
तेरा आना मेरे लिए शिव के आशीर्वाद से कम नहीं, 
तेरे इंतज़ार पर ये ज़िंदगी भी बिता दूं, 
तु मेरे इंतज़ार की वजह बन तो सही,
दवा है तु मेरे हर मर्ज़ की, 
कद्र करती हूं तेरे हर फ़र्ज़ की,
तु आना अपने ख़ाली दिल के साथ, 
भरना चाहती हूं तेरे जीवन में बेशुमार ख़ुशी ..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #DiyaSalaai #waiting #mohabbat #kv20nv #kvrv20nv #Nojoto #Hindi #feelings #Love  #Poetry