Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितना अजीब है ना मेरे हाथ में जिनका हाथ है मैं उन

कितना अजीब है ना 
मेरे हाथ में जिनका हाथ है मैं उन्हें 
महसूस नहीं कर सकती 
और जिसें महसूस कर सकती हूं
उसके हाथ को थाम के ये नहीं कह सकती 
के मैं तुम्हारे साथ हूं
मेरे जीवन का चांद आधा -अधूरा ही रहा 
और ना मैं 
किसी के जीवन में चाँदनी बन के 
रोशनी कर पाई...!

©Manvi  (voice of a silent Heart !)
  #Imagination😇 vs Reality🙂
कल्पना और वास्तविकता का साथ
कितना मुश्किल है ना 
दोनों ही एक दूसरे के प्रतिद्वंदी तो हो सकते है 
पर साथी नहीं 
एक में हम जीते है 
और दूसरे में मर -मर के जीते है...!
29 Oct 2023 M!

Imagination😇 vs Reality🙂 कल्पना और वास्तविकता का साथ कितना मुश्किल है ना दोनों ही एक दूसरे के प्रतिद्वंदी तो हो सकते है पर साथी नहीं एक में हम जीते है और दूसरे में मर -मर के जीते है...! 29 Oct 2023 M! #Knowledge #imagination😍 #UskeHaath

270 Views