Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त न‌‌ हो ,,, तब भी रिश्तों को थोड़ा वक्त दिया क

वक्त न‌‌ हो ,,, तब भी रिश्तों को थोड़ा वक्त दिया करो
चंद लम्हात सही ,,, पर कुछ वक्त साथ बिताया करो !!!


हंसते मुस्कुराते मिला करो सबसे ,,,
कौन जाने... कब किसके साथ कौनसी मुलाकात आखिरी हो !!!


हर दिन थोड़ी खुशियां बांटा करो
तो थोड़ी खुद के लिए भी बटोरा करो
वजह न हो ,,, तब भी खुश रहा करो
कौन जाने... कब कौन सी खुशी आखिरी हो !!!


हर ढलते दिन की शाम का जश्न मनाया करो
कौन जाने... किस शाम की कौन सी रात आखिरी हो !!!


कुछ बातें कहा करो , तो कुछ बातें सुना करो 
सबब.. बेसबब,, पर गुफ्तगू किया करो
कौन जाने... किससे कही कौन सी बात आखिरी हो !!!

©Radhika Modi
  #वक्त # मुलाकात #आखिरी_मुलाकात #रिश्ते