बेगाने शहर में एक सहारा तेरा हैं इस दिल में उठी मोहब्बत की लहर को सिर्फ़ किनारा तेरा है यूंही हाथों को तेरे मेरा हाथ थामे रहे मेरे हाथो को बस एक सहारा तेरा है रोज सुबह शाम होता रहे दीदार तेरा मेरी आखों को बस इंतजार तेरा है थामे तेरा साथ बीत जाए ये जीवन बस इस दिल को अरमान इतना है ©Baibhav Mishra #Couple #bbmquotes