Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना बिहार शौर्य-वीर्यता-साहस का प्रतिक था चंद्रगु

माना बिहार शौर्य-वीर्यता-साहस का प्रतिक था
चंद्रगुप्त, अशोक, धर्मपाल, आदी का प्रराक्रम था ।
धर्म, अर्थ, राजनीति का साम्राज्य दूर तक फैला था
पलट कर आँख दिखाने का, हिम्मत किसी को ना था ।।
कण-कण में मन-मन में मातृभक्ती का वास था
अजातशत्रु, समुद्रगुप्त, पुष्यमित्र वीरों का निवास था ।
वज्जि ने इस धरा को गणतंत्र का पाठ पढ़ाया था
मगध ने अविजय साम्राज्य का परचम लहराया था ।।
छोड़ो ना !
रहने देते हैं,
जो बीत गया उसे जाने देते हैं ।
अब आत्मनिर्भरता का स्वाद फिर से चखते हैं 
आहिस्ता हिं सही !
डरमुक्त-हिम्मतपुर्ण बिहार रचते हैं 
आओ, मिलकर नया बिहार रचते हैं.......

✍Shashi Nandan✍ #bihar_diwas #bihar_day #bihar_divas
माना बिहार शौर्य-वीर्यता-साहस का प्रतिक था
चंद्रगुप्त, अशोक, धर्मपाल, आदी का प्रराक्रम था ।
धर्म, अर्थ, राजनीति का साम्राज्य दूर तक फैला था
पलट कर आँख दिखाने का, हिम्मत किसी को ना था ।।
कण-कण में मन-मन में मातृभक्ती का वास था
अजातशत्रु, समुद्रगुप्त, पुष्यमित्र वीरों का निवास था ।
वज्जि ने इस धरा को गणतंत्र का पाठ पढ़ाया था
मगध ने अविजय साम्राज्य का परचम लहराया था ।।
छोड़ो ना !
रहने देते हैं,
जो बीत गया उसे जाने देते हैं ।
अब आत्मनिर्भरता का स्वाद फिर से चखते हैं 
आहिस्ता हिं सही !
डरमुक्त-हिम्मतपुर्ण बिहार रचते हैं 
आओ, मिलकर नया बिहार रचते हैं.......

✍Shashi Nandan✍ #bihar_diwas #bihar_day #bihar_divas