Nojoto: Largest Storytelling Platform

भगवान किसे माना गया है :- भग का मतलब योनि होता है

भगवान किसे माना गया है :-
भग का मतलब योनि होता है और वान का मतलब जन्म लेना अर्थात योनि से जन्म लेने वाला वह मर्यादित/सर्वश्रेष्ठ/सर्वशक्तिमान/दयावान/समान दृष्टि रखनेवाला मानव जिसके पास न भय हो, न गम हो ,न विकृति हो या  न वासना हो , न नश्वर हो , वैसे सम्यक गुण, धर्म,ज्ञान वाले पुरुष/महिला/दोनो को ईश्वरीय तुल्य दूत (अर्थात सर्वश्रेष्ठ प्राणी नामकरण भगवान ) माना गया है ।और ऐसा कोई भी जीव नही है जिसमे पंच तत्व मौजूद न हो।सब मे पंच तत्वों का अनूठा संगम है।परख कर देख लो।जैसे एक शीला अर्थात पत्थर में भी पाँच तत्व नजर आ जाएंगे ।आप उन पत्थरों के सिंचित पानी को पीते है, पिघलते मैग्मा से ज्वालामुखी निकलते है,आकाश से उल्का गिरते है,इसके कण कण में वायु समाहित है,इसके कण कण से मिट्टी का निर्माण होता है।
ॐ बुद्धाय नमः ,ॐ नमः शिवाय ।ॐ शंकराय नमः।

©THE EVENT IN EVERY STREET (R K C)
  #kinaara #God #almighty #scienceday #Nature #Universe #Google #Youtube #Nozoto