Nojoto: Largest Storytelling Platform

हौंसला तू थक कर हार मान ले जीना ही छोड़ दे, मुश्

हौंसला


तू थक कर हार मान ले जीना ही छोड़ दे,
मुश्किलों से घबराकर हॅंसना ही छोड़ दें।

गर साॅंस है बाकी तो हौंसला बुलंद तू रख,
कश्ती लगेगी किनारे तू पतवार थामे रख।

रख मन में विश्वास अपने उस अदृश्य ईश का 
ईश्वर! खुद धरती पर आए ये ज़रूरी तो नहीं।।

                 *****

✨अर्चना वर्मा सिंह ✨

©Archana Verma Singh
  #aksharo_ki_awaz 
#poetry
#poem
#motivational
#life
#Sitaare