Nojoto: Largest Storytelling Platform

महकी महकी सी फजा और तुम्हारा आना शायद इसी को इत्ते

महकी महकी सी फजा
और तुम्हारा आना
शायद इसी को इत्तेफ़ाक कहते हैं।
सामने होने पर भी तुम्हें कुछ
ना कह पाना
शायद इसी को जज़्बात
कहते हैं
और मोहब्बत की दुनिया
में शायद इसी को मुलाकात 
कहते हैं

©Kiran Rathore
  #महक