स्वर अंतर्मन का / ॐ स्वर अंतर्मन का जब करे जाप ॐ, नन्ही दृष्टि को दिखाई दे पूर्ण व्योम, जो जान ले मानव स्वर अंतर्मन का, झंकृत जाये काया के रोम रोम ! बेसुध जगत जब करे कर्म विलोम, सुनो स्वर अंतर्मन का होकर मौन, अनंत समाधान उमड़ कर आएंगे, देगा अरि को मात शांत स्वर ॐ ! अहंकार से भरे जब तन हर यौम, अंतर्मन में चिंतन का करो होम, अज्ञात अंधे संशय मिट जाएंगे, तन हो जायेगा जैसे प्रफुल्ल सागौन ! चाहते बन जाये जब मादक रस सोम, स्वर अंतर्मन का बताता सही कोण, हर अंतर्दशा की दिशा बदल जाएगी, नित स्वर अंतर्मन का हो ॐ ॐ ! कवि आनंद दाधीच, भारत ©Anand Dadhich #स्वर_अंतर्मन_का #ऊँ #शिव_पर_भजन #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia #Shiva