Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी हम मिले तो भी क्या मिले वही दूरियाँ वही फ़ासले

कभी हम मिले तो भी क्या मिले
वही दूरियाँ वही फ़ासले,
न कभी हमारे कदम बढ़े
न कभी तुम्हारी झिझक गई।
जरा करीब आओ तो
शायद हमें समझ पाओ,
यह दूरियाँ तो सिर्फ
गलत-फहमियां बढ़ाती हैं।
तुम कितने दूर हो मुझसे
मैं कितना पास हूँ तुमसे,
तुम्हें पाना भी नामुमकिन
तुम्हें खोना भी नामुमकिन।
🙎

©Akhilesh,,$S....../...
  Yeh Dooriyan🙎💔../