Nojoto: Largest Storytelling Platform

luniar यानि चाँद ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ चाँद आप के क्या

luniar यानि चाँद
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
चाँद आप के क्या कहने, आप रात के बादशाह हो
अंधेरी रात के सखा हो, प्रेमियों के परम दोस्त हो

आप पर कितने फ़िल्मी गाने, कविताऐ, शेर, बने है
आप कितने रूप धारण करते हो, एक बार आप ने

दर्जी को भी तंग कर डाला, वो आप के लिए जो
जामा बनाता कभी छोटा तो कभी बड़ा हो जाता

आप को कोई कपड़ा fit नहीं होता, हार कर दर्जी
भी भाग गया 😂, कभी ईद का चाँद पतला दुबला

कभी अमावस्या का चाँद पीला पीला, मोटा ताज़ा
कभी गायब, लुका छुप्पी करता चाँद, बदलो मे

छुप जाता, दिन मे सोता, रात को जगता ऐसा है
हमारा प्यारा चाँद 🌙आसमान का सबसे बड़ा

तारा है हमारा चाँद 🤗

©POOJA UDESHI
  #lunar #lunareclipse
#POOJAUDESHI