Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वियोग की. पीड़ा से छटपटाती प्रेयसी का दर्द

White  वियोग की. पीड़ा से 
छटपटाती प्रेयसी  का दर्द 
केवल बो चांदनी समझ सकती  है

क्योंकि उस पीड़ा से 
वो हर माह गुज़रती है 

जब चाँद से बिछड़ 
कर  उसे अंधेरो मे 
अकेला रहना पड़ता है 
अँधेरी रातो मे

कई बार वो रोती है
बिलखती है और तकलीफ 
उसकी तब और भी 
बढ़ जाती है ये सोच कर कि
"ज़ब मै अँधेरों मे रहती हूँ 
तोंमेरा चाँद
 कहा चला जाता है 
और किसके साथ 
रातें बिताता है"

©Parasram Arora वियोग क़ी पीड़ा
White  वियोग की. पीड़ा से 
छटपटाती प्रेयसी  का दर्द 
केवल बो चांदनी समझ सकती  है

क्योंकि उस पीड़ा से 
वो हर माह गुज़रती है 

जब चाँद से बिछड़ 
कर  उसे अंधेरो मे 
अकेला रहना पड़ता है 
अँधेरी रातो मे

कई बार वो रोती है
बिलखती है और तकलीफ 
उसकी तब और भी 
बढ़ जाती है ये सोच कर कि
"ज़ब मै अँधेरों मे रहती हूँ 
तोंमेरा चाँद
 कहा चला जाता है 
और किसके साथ 
रातें बिताता है"

©Parasram Arora वियोग क़ी पीड़ा