Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक छोटा सा गाँव था जहाँ के लोग बहुत ही सादगी से रह

एक छोटा सा गाँव था जहाँ के लोग बहुत ही सादगी से रहते थे। एक दिन, गाँव के एक बच्चे ने एक चिड़ीया को उसके घोंसले से निकालकर उसके बच्चों के साथ खेलने लगा। चिड़ीया की मां बहुत ही दुखी हो गई और उसने बच्चे को डांटा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है।

बच्चा ने माफी मांगी और अपनी गलती समझाई। चिड़ीया की मां ने उससे कहा कि सभी जीवों का अपना अधिकार होता है और हमें उनका सम्मान करना चाहिए। बच्चा ने यह समझ लिया और वादा किया कि वह कभी भी ऐसा नहीं करेगा।

इस घटना ने उस बच्चे की सोच को बदल दिया और उसने सभी जीवों के प्रति सम्मान और दया का भाव बढ़ाया। उसने अपने गाँव वालों को भी इस बात का आदर्श बनाया और गाँव में एक नई ऊर्जा का संचार किया।

©Pooja
  # Moral Story
dharampal1190

Pooja

New Creator

# Moral Story #मोटिवेशनल

99 Views