Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम दिल की बहुत अच्छी हो तेरे तारीफ में क्या कहूं

 तुम दिल की बहुत अच्छी हो तेरे तारीफ में क्या कहूं
तुम्हारी तुलना किसी से भी नहीं कर सकता,
जिनसे तुम बिछड़ गए उनके खिलाफ  एक शब्द तुम्हे मंजूर नहीं,
कितना प्यार करने के बाद कोई कह सकता है
कि _  जो था _ वो है_ वो ही रहेगा,
 ****************************************
तुम प्यार हो _तुम प्यारी हो_ तुम ही प्यार करना सिखाती हो_
***************************************************
तेरी चाहत में तेरी प्यार पाने को मैं पागलपन पर उतर आया था
पर अब तुझे दिल की गहराई में बसाकर अपने अंदर रख लेंगे ,
सिर्फ तेरी बातों को सुन कर,मेरे घरवाले तुझे इतना मानते हैं 
प्यार भी बहुत करते है, और मैं?
हम तो तेरे आशिक है सदियों पुराने_ चाहे तू माने_चाहे न माने_
हम चले आए सनम तुझ को मनाने _चाहे तू माने _चाहे न माने.._
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

©इतना ही कहना था
  #walkwithyou❤️

walkwithyou❤️ #Love

72 Views