आज भी मेरा एक प्रश्न यक्ष प्रश्न बनकर मेरे ज़हन मे भटक रहा है क़ि आखिर मुझे इस उपग्रह पर कैसे और क्यों उतारा गया? मेरी जन्म तिथि क्या थी और तिथि बाह्य होने की समय सीमा क्या है? मै तो ये तक नहीं जानता की यहाँ मुझे किस मिशन . पर भेजा गया है? इसके अलवा मै अभी तक अनभिज्ञ हूँ की मुझे इस उपग्रह क़े कौनसी दिशा मे अपना घर बना कऱ बसना है ? ©Parasram Arora #यक्ष प्रश्न........