Nojoto: Largest Storytelling Platform

याद है बचपन में हम जब भी नयी कॉपी खरीदकर लाते थे

याद है बचपन में हम जब भी नयी कॉपी खरीदकर लाते थे

हमेशा हम सोचते थे की इसे संभालकर रखेंगे,
 इसमें कोई गलती नहीं करेंगे और बस इतना सोचने के बाद 
जब अपना नाम उसपर बड़ी सावधानी से लिख रहे होते थे
तभी हमसे कोई गलती हो जाती थी
अपना नाम लिखते हुए ही पहले ही पन्ने पर 

यही जीवन है, आप इसे जितने बार संभालकर 
जीने की कोशिश करते है, ये आपको अहसास दिलाती है 
कि जिन्दगी ज्यादा संभालकर चलने के लिए नहीं है, 
डर-डर के चलने का नाम नहीं है जिंदगी

असल में जिंदगी फेयर कॉपी नहीं रफ कॉपी होती है,
जिसमें सब होता है साथ में, आगे अच्छाइयां होती है. पीछे शैतानियां, 
कहीं हमारा विज्ञान होता है तो कहीं छुपी हुई कला,

इन सब के बीच सबसे ज्यादा जगह घेरे होता है गणित
जीवन भी वैसे ही भरा होता है गणित से
हार जीत का गणित, अपने पराए का गणित
फायदे- नुकशान का गणित

पर जीवन सबको मौका देती है फेयर कॉपी बनाने का 
जहाँ हम छुपा सकते हैं अपनी गलतियाँ, दिखा सकते हैं अपना हुनर 
या दिखा सकते है अपना सबसे अच्छा पक्ष 

पर यह भी सही है कि फेयर पर पांबदी होती है अच्छा दिखने की,
उसकी जाँच होती है
रफ इन सब बंधनों से मुक्त होता है, आवारा,अल्हड़,बेबाक 
सुख, दुख से मिला जुला

जीवन भी ऐसा ही होता है रफ की तरह ।

Anwesh कुमार अक्स

©Anwesh Patel Rough #Life #Fair #Rough #Experience #Love #Tragedy
याद है बचपन में हम जब भी नयी कॉपी खरीदकर लाते थे

हमेशा हम सोचते थे की इसे संभालकर रखेंगे,
 इसमें कोई गलती नहीं करेंगे और बस इतना सोचने के बाद 
जब अपना नाम उसपर बड़ी सावधानी से लिख रहे होते थे
तभी हमसे कोई गलती हो जाती थी
अपना नाम लिखते हुए ही पहले ही पन्ने पर 

यही जीवन है, आप इसे जितने बार संभालकर 
जीने की कोशिश करते है, ये आपको अहसास दिलाती है 
कि जिन्दगी ज्यादा संभालकर चलने के लिए नहीं है, 
डर-डर के चलने का नाम नहीं है जिंदगी

असल में जिंदगी फेयर कॉपी नहीं रफ कॉपी होती है,
जिसमें सब होता है साथ में, आगे अच्छाइयां होती है. पीछे शैतानियां, 
कहीं हमारा विज्ञान होता है तो कहीं छुपी हुई कला,

इन सब के बीच सबसे ज्यादा जगह घेरे होता है गणित
जीवन भी वैसे ही भरा होता है गणित से
हार जीत का गणित, अपने पराए का गणित
फायदे- नुकशान का गणित

पर जीवन सबको मौका देती है फेयर कॉपी बनाने का 
जहाँ हम छुपा सकते हैं अपनी गलतियाँ, दिखा सकते हैं अपना हुनर 
या दिखा सकते है अपना सबसे अच्छा पक्ष 

पर यह भी सही है कि फेयर पर पांबदी होती है अच्छा दिखने की,
उसकी जाँच होती है
रफ इन सब बंधनों से मुक्त होता है, आवारा,अल्हड़,बेबाक 
सुख, दुख से मिला जुला

जीवन भी ऐसा ही होता है रफ की तरह ।

Anwesh कुमार अक्स

©Anwesh Patel Rough #Life #Fair #Rough #Experience #Love #Tragedy