Nojoto: Largest Storytelling Platform
anweshpatel9656
  • 5Stories
  • 24Followers
  • 63Love
    119Views

Kumar अक्स

  • Popular
  • Latest
  • Video
41de8816e7f4fc32181ea8db2d771a4d

Kumar अक्स

क्या किसी का इस दुनिया से चले जाना और 
किसी का आपकी जिंदगी से चले जाना
एक ही समान दुःख के कारण बनते है 
आपको एक समान ही दु:ख देते हैं ।

आप सोचेंगे ये कैसी बात कर रहा हूँ मैं 
किसी का इस दुनिया को छोड़ जाने का दुःख ही
ज्यादा बड़ा होता है, वही अधिक दुःखदायी है, 

पर नहीं, सामने घूमती फिरती यादें ज्यादा दुःख देती है ।

शरीर मरता है. आत्मा नहीं मरती, प्यार जीवित रहता है ।
प्यार मर जाता है, शरीर नहीं मरा, आत्मा तड़पती रहती है ।

क्या प्यार का मरना कभी भी शरीर के मरने से बड़ा हो पाएगा ?

झूठे भ्रम में जीते हैं हम लोग जो इस शरीर के 
मर जाने को प्रेम का अंत समझ लेते हैं।

सच कहूं तो किसी का आपकी जिंदगी से चले जाना 
इस दुनिया से चले जाने के दु:ख से यकीनन ही बड़ा होता है

हम चाहें तो रख रखते हैं उसे अपने पास सदैव के लिए संभालकर,
अपने यादों में, दिल में, एहसासों में जो इस दुनिया से चला जाता है
 पर जो जान बूझकर जाता है
वो आपके दिल से निकलता है और दिमाग में घुस जाता है 
और वहां तब तक खलबली मचाता रहता हैं 
जब तक आप फिर प्रेम नहीं कर लेते। 

पर क्या प्रेम हो जाता है दोबारा..... आसानी से ?

Anwesh Kumar "अक्स"

©Kumar अक्स क्या प्रेम हो जाता है दुबारा, आसानी से ? 
#arthoughts #prem #pyaar #love #poem #dard #ishq

क्या प्रेम हो जाता है दुबारा, आसानी से ? #arthoughts #Prem #pyaar love #poem #Dard #ishq #कविता

41de8816e7f4fc32181ea8db2d771a4d

Kumar अक्स

यादें सता रही हैं 

आ गए निकलकर घोंसले से हम 
भरपूर भरे थे हौंसले से हम 
गलियां चौबारे सब छोड़ आये हैं 
रिश्ते - नाते सब तोड़ आये हैं 

बहुत नया सा है ये नया शहर भी 
शाम भी खूबसूरत है यहां की सहर भी 
कुछ पुराने दोस्त खोये हैं हमने 
कुछ नए सपने बोएं है हमने 

बताया नहीं था किसीने यहां आने से पहले 

कोई शहर आपका हो जाए इससे पहले 
आपको उस शहर का होना भी पड़ता है 
थोड़ा कुछ पसंद का पा लेने से पहले 
बहुत कुछ अपना खोना भी पड़ता है 
थोड़ा बहुत हंस पाने की कोशिश से पहले 
बेसबब , बेहिसाब रोना भी पड़ता है 
सफलता का स्वाद चख पाने से पहले 
असफलता को मीलों ढोना भी पड़ता है 

अब यादें सता रही हैं......


Anwesh Kumar अक्स



.
.

©Kumar अक्स #walkalone #newbeginning #memories #friends #safar #yaadein #thoughts #naya
41de8816e7f4fc32181ea8db2d771a4d

Kumar अक्स

याद है बचपन में हम जब भी नयी कॉपी खरीदकर लाते थे

हमेशा हम सोचते थे की इसे संभालकर रखेंगे,
 इसमें कोई गलती नहीं करेंगे और बस इतना सोचने के बाद 
जब अपना नाम उसपर बड़ी सावधानी से लिख रहे होते थे
तभी हमसे कोई गलती हो जाती थी
अपना नाम लिखते हुए ही पहले ही पन्ने पर 

यही जीवन है, आप इसे जितने बार संभालकर 
जीने की कोशिश करते है, ये आपको अहसास दिलाती है 
कि जिन्दगी ज्यादा संभालकर चलने के लिए नहीं है, 
डर-डर के चलने का नाम नहीं है जिंदगी

असल में जिंदगी फेयर कॉपी नहीं रफ कॉपी होती है,
जिसमें सब होता है साथ में, आगे अच्छाइयां होती है. पीछे शैतानियां, 
कहीं हमारा विज्ञान होता है तो कहीं छुपी हुई कला,

इन सब के बीच सबसे ज्यादा जगह घेरे होता है गणित
जीवन भी वैसे ही भरा होता है गणित से
हार जीत का गणित, अपने पराए का गणित
फायदे- नुकशान का गणित

पर जीवन सबको मौका देती है फेयर कॉपी बनाने का 
जहाँ हम छुपा सकते हैं अपनी गलतियाँ, दिखा सकते हैं अपना हुनर 
या दिखा सकते है अपना सबसे अच्छा पक्ष 

पर यह भी सही है कि फेयर पर पांबदी होती है अच्छा दिखने की,
उसकी जाँच होती है
रफ इन सब बंधनों से मुक्त होता है, आवारा,अल्हड़,बेबाक 
सुख, दुख से मिला जुला

जीवन भी ऐसा ही होता है रफ की तरह ।

Anwesh कुमार अक्स

©Anwesh Patel Rough #Life #Fair #Rough #Experience #Love #Tragedy
41de8816e7f4fc32181ea8db2d771a4d

Kumar अक्स

मैं वो कभी नहीं हो पाया फिर जो मैं था, तुमसे मिलने से पहले 
या सच कहूं तो जैसा मैं था ठीक ठीक जब मैं तुमसे मिला

मैं अब वैसा नहीं हो पाता उतना अल्हड़, उतना बेबाक 
अब नहीं कर पाता मैं उतना विश्वास, ना ही उतना प्यार 
अब ये सारी दुनिया लगती है इक झूठ सी, 
लगता है ये सब जो होता है फरेब सा ।

मैं आज भी खुद को ढूंढता हूं, मैं अतृप्त हूं और शायद 
अब यही मेरी सच्चाई है, यही मेरी हकीकत है कि 
मैं रहूंगा सदैव अपनी ही खोज में 

क्योंकि अब मुझ में तुम मिल गई हो, 
मेरा अस्तित्व अब मेरा नहीं रह गया है, जैसे मैं नहीं रह गया हूं मैं और शायद तुम भी नहीं रह गई हो तुम 

क्योंकि वह जो तुम थी वह नहीं देख पाती मुझे इस हालत में 

जिसमें मैं हूं

©Anwesh Patel
  #arthoughts #main #pyaar #love #shayari 
#tum #hum #lovestory  #trending #viral
41de8816e7f4fc32181ea8db2d771a4d

Kumar अक्स

दिन की शुरुआत में कोई धुन सुन लेने पर
कैसे वो धुन दिन भर मन में बजती रहती है

मेरे जीवन में तुम उस धुन की तरह ही हो
जो बिना मेरी इजाजत बजती रहती हो हमेशा
मेरे ज़हन में, मेरे दिलोदिमाग में

पिछले छः सालों से सुनता आ रहा हूं मैं वो धुन
और आश्चर्य की बात यह है की में इससे ऊबा नही हूं अबतक

कैसे हम ऊब जाते हैं हमारे ही पसंद किए हुए गीतों से
जब हम सुन लेते हैं उन्हें कई - कई बार लगातार 

क्यों नहीं ऊबता मैं तुमसे !!
क्या तुम मेरी पसंदीदा नहीं हो ?
या तुम गीत नहीं हो ?

हां तुम गीत नहीं हो,
धुन हो....मेरे जीवन की....

©Anwesh Patel #walkingalone #arthoughts #love #poetry #pyaar #ishq #music #poetry #tum


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile