Nojoto: Largest Storytelling Platform

अवगति की राहों में भटकते रहे, खुद को खोलकर हकीकत ढ

अवगति की राहों में भटकते रहे,
खुद को खोलकर हकीकत ढूंढते रहे।

दुनिया के मेले में भटकती रही मन्नतें,
पर खुदा की तलाश में हर राह चुनते रहे।

रम्ज़ की गहराइयों में खोए रहे आपने आप को,
इबादत की मिसाल बनकर आसमान छूते रहे।

इश्क़ की धड़कनों में छिपी हकीकत की तलाश,
आपकी आँखों में यार को पाकर सजाते रहे।

"सूफ़ीयत" के सफर में भीगते रहे वो राही,
वज्द-ऐ-कुनाँ की गहराइयों में खोते रहे।

©Andy Mann
  #सूफ़ी