Nojoto: Largest Storytelling Platform

खिलते अहसास ,बन जाए और खास जो तुम रंग दो मुझे अपने

खिलते अहसास ,बन जाए और खास
जो तुम रंग दो मुझे
अपने रंग में मै संवर जाऊं
पाकर तेरे एहसासों का नूर
मै निखर जाऊं
मेरे खिलते अहसास
और तू चाहतों का समंदर ,मै डूबी जिसके अंदर
तुझमें समा जाना है,संग संग तेरे बह जाना है
डूब कर तेरे इश्क के सागर में
खिलते एहसासों के सुर्ख मोती पाना है
मैं ना रहूं अलग तू ना रहो जुदा
माना तुम्हे जो मुहब्बत में अपना खुदा
मुझे तेरे रंग में रंग जाना है दूर न तुमसे जाना है
तेरी होकर मुझे रह जाना है
इश्क मैं बन जाऊं तेरी रूह में समाना है
मेरे खिलते एहसासों का तेरा दिल ही ठिकाना है
तुझ तक आकर ठहरे है ये रंग एहसासों के गहरे है
तुमसे दूर ना कहीं जाना है तेरी होकर मुझे रह जाना है
तेरे करीब रहकर बातें तुझसे बोल दूं
दिल में तेरी चाहत के राज़ सारे खोल दूं
इन खिलते एहसासों में बसी जो मुहब्बत
इस मुहब्बत में जो एक चेहरा ख्यालों पर मेरे जिसका पहरा है
आ करीब तुझे कह जाऊं
तेरे इश्क में समंदर में तेरी होकर बह जाऊं
मेरे एहसासों को मिल जाए तेरी मुहब्बत का बसेरा
चाहतों का रंग हो जाए और गहरा
...

©kavya soni #ddlj #Khilte #ahsaas RUPENDRA SAHU "रूप" Sagar The Janu Show Meenakshi Suryavanshi