Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #आज़ादी जश्न-ऐ- आज़ादी तो बहुत मनाया तुमने , ह

White #आज़ादी
जश्न-ऐ- आज़ादी तो बहुत मनाया तुमने ,
हर साल खुशियों का परचम लहराया तुमने ,
घर घर बस्ती बस्ती झंडा फहराया तुमने ,
मगर क्या जाना कभी असली आजादी क्या है ,
क्या तुमने माना कभी आज भी विचारों से आजाद नही है हम,
वो देखो सुंदरता आज भी पहरे में है ,
पैरों में पायल नही जैसे जंजीरों के घेरे में है ,
खनकती है जब पायल तो शोर बन जाता है ,
इसकी मधुर झंकार का जवाब कुछ और बन जाता है,
जकड़े हुवे है पुरानी बेड़ियों में ,
 तुमने देखा कभी मुस्कान छुपी है घूंघट की आड़  ,
हवा भी मचलती है छूने को उसका  रुखसार ,
कब घूमे वो गलियों में कब घूमे वो सड़को पर ,
आज भी चलते है संग संग बनकर घरवाले ही पहरेदार ,
दिला सको तो दिला दो असली आजादी ,
स्वतंत्र होकर रहे हर नारी ,हर बच्ची,
 उसकी न लुटे अस्मत कभी ..

#Parul yadav

©Parul (kiran)Yadav
  #happy_independence_day  हिंदी कविता कविता कोश देशभक्ति कविता देशभक्ति कविता कविता Arshad Siddiqui  Neel  Anshu writer  Niaz (Harf)  vineetapanchal
parulyadav4488

parul yadav

Silver Star
Growing Creator

#happy_independence_day हिंदी कविता कविता कोश देशभक्ति कविता देशभक्ति कविता कविता @Arshad Siddiqui @Neel @Anshu writer @Niaz (Harf) @vineetapanchal #आज़ादी #parul

288 Views