शायर नहीं पर फिर भी कुछ बात है बतानी , चलो सुनाता हूं आज लड़कों की कहानी , मिली है उनको भी एक जिंदगानी , पर नहीं कर पाते उसपे अपनी मनमानी । पैदा होने पर भविष्य सोच लिया जाता है , बड़े होने पर जिम्मेदारी का बोझ दिया जाता है , बचपन में सबसे प्यार करना सिखाया जाता है , फिर क्यों बड़े होने पर पागल कहा जाता है । हम वह हैं , जिन्हें सहारा कहा जाता है , हर चोट पर बिचारा कहा जाता है , मस्ती करने पर आवारा कहा जाता है , तो हर बात पर नकारा जाता है । मा का लाडला कहा जाता है , पर पापा के नाम से डराया जाता है, काम नही होने पर बेरोजगार कहा जाता है , तो काम होने पर " बड़ा आदमी " कहा जाता है । किसी को देखो तो हवसी कहा जाता है , और बात करने पर ठरकी कहा जाता है , प्यार करने पर दिल जला कहा जाता है , तो धोखा खाने पर बस हंसा जाता है । नही बता पाएँगे अपनी ज़िन्दगानी, भला किसे सुनाए अपनी कहानी , मिली है उनको भी एक ज़िन्दगानी , पर कर नहीं पाते अपनी मनमानी। ©पूर्वार्थ #SAD #लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता