Nojoto: Largest Storytelling Platform

#पग-पग पग -पग धरती पग -पग अम्बर क्या कुछ ना है पग

#पग-पग
पग -पग धरती पग -पग अम्बर
क्या कुछ ना है पग -पग बोलो
पग- पग अनिल व पग -पग सलिल
क्या कुछ असंभव है तुम बोलो
धरती तेरी, अम्बर तेरा,
तू खिलखिलाता हुआ सितारा,
अंदाज से तेरे बदले जग सारा,
पग-पग कलियाँ, पग - पग नदियाँ
क्या न तेरा है तुम बोलो,
हिम बन जाय बहता नीर
रख बस थोड़ा सा तू धीर 
नहीं समय से बड़ा कोई वीर 
पग - पग उपवन, पग-पग हिमनद
क्या तू न उगता हुआ सवेरा, 
पग -पग धरती पग -पग अम्बर
क्या कुछ ना है पग -पग बोलो
पग- पग अनिल व पग -पग सलिल
क्या कुछ असंभव है तुम बोलो....

©Jyoti Kanaujiya
  #inspiration 
#motivationalquotes 
#StruggleOfLife 
#StarsthroughTree