Find the Best पग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about💚 cute 👀 दिखता #hu 👧 पगली ना ले #सस्ते में जिस #दिन अपनी #औकात मे आ गया ले #लूंगा 💋 kiss #रस्ते मे, 'डर मत पगली यादव है', पगलाया है गाना, पगलाया है, पगली और पगला का गाना,
Shivani Jain
#पग-पग पग -पग धरती पग -पग अम्बर क्या कुछ ना है पग -पग बोलो पग- पग अनिल व पग -पग सलिल क्या कुछ ना है पग -पग बोलो पग-पग दुनिया में बढ़ते झोल पग - पग सुनते है बड़े बोल क्या कुछ ना है पग -पग बोलो पग-पग रागनी पग -पग सबेरा क्या कुछ ना है पग -पग बोलो पग -पग रोशनी पग - पग उजेरा क्या कुछ ना है पग -पग बोलो? ©Shivani Jain #uskaintezaar
Anukaran
कुछ पग बढ़ाएं हैं, कुछ कदम और चलना बाकी है, कुछ लोंगो से मिले हैं, कुछ और से मिलना बाकी है, कोशिश कर रहा था, लोगों के बेपर्दे चेहरे पढ़ने की, एक मास्क हटाया, एक एक कर और मुखोटा हटाना बाकी है। ©Anukaran #Ambitions #मास्क #बेपर्दे #इंसान #कदम #पग
Jyoti Kanaujiya
#पग-पग पग -पग धरती पग -पग अम्बर क्या कुछ ना है पग -पग बोलो पग- पग अनिल व पग -पग सलिल क्या कुछ असंभव है तुम बोलो धरती तेरी, अम्बर तेरा, तू खिलखिलाता हुआ सितारा, अंदाज से तेरे बदले जग सारा, पग-पग कलियाँ, पग - पग नदियाँ क्या न तेरा है तुम बोलो, हिम बन जाय बहता नीर रख बस थोड़ा सा तू धीर नहीं समय से बड़ा कोई वीर पग - पग उपवन, पग-पग हिमनद क्या तू न उगता हुआ सवेरा, पग -पग धरती पग -पग अम्बर क्या कुछ ना है पग -पग बोलो पग- पग अनिल व पग -पग सलिल क्या कुछ असंभव है तुम बोलो.... ©Jyoti Kanaujiya #inspiration #motivationalquotes #StruggleOfLife #StarsthroughTree
प्रमोद मिश्र "भागलपुरी"
खलिश धड़कनों कि बेजुबान 'नुपूर' क्या जाने पता कैसे करूँ निवरा "पग" को कौन पहचाने ©Anushi Ka Pitara #नुपूर #खलिश #पग #धड़कन
vishwadeepak
पग पग धरूं मैं जिस भी ओर, मन मेरा साथी है, चलूँ सही या गलत की ओर, मन मेरा साथी है, गिरुं उठूं मैं चलूँ जिस ओर, मन मेरा साथी है, जीवन ज्ञान मिले जिससे मोर(more), मन मेरा साथी है, कैसे कहूँ किसी को और, मन मेरा साथी है, अच्छा गुरु कहूँ किसे और, जब मन मेरा साथी है.... शिक्षक दिवस की आपको ढेरों खुशियाँ.... ©Deepak Chaurasia #पग पग धरूं मैं जिस भी ओर, मन मेरा साथी है, चलूँ सही या गलत की ओर, मन मेरा साथी है, गिरुं उठूं मैं चलूँ जिस ओर, मन मेरा साथी है, जीवन ज्ञान मिले जिससे मोर(more), मन मेरा साथी है,
#पग पग धरूं मैं जिस भी ओर, मन मेरा साथी है, चलूँ सही या गलत की ओर, मन मेरा साथी है, गिरुं उठूं मैं चलूँ जिस ओर, मन मेरा साथी है, जीवन ज्ञान मिले जिससे मोर(more), मन मेरा साथी है,
read moreDr Manju Juneja
I am nothing without God. तुम्हारे बिना मैं अधूरा हूँ हर पग पर तुम्हारी जरूरतहै ©Dr Manju Juneja #तुम्हारे #बिना #मैं #अधूरा #पग #हर #जरूरतहै #god #without #nojotoenglish
Anukaran
ना जाने क्यों लोग बदल जाते हैं, जान कर भी अनजान हो जाते हैं, बड़े किश्मत से मिलते हैं सच्चे लोग, ना जाने क्यों आखिर उन पे ही, लोग शक कर जाते हैं, अपने गुमान में खुद वो रास्ते से भटक जाते हैं, मिलते कहाँ हैं, कुछ कदम चलने वाले, अब तो मतलब पर ही पग उठा करते हैं। अनुकरण #path #पग #रास्ते #road #change #proud #बदलाव #घमंड
N Kumar
जिसको हमने अपना माना, वही हमारा दुश्मन निकला ! जिसे लक्ष्मण समझा हमने, वो तो मगर विभीषण निकला! पहन के साधु का चोला जो पग पग साथ चला मेरे, यार मुखोटे के पीछे पर, वो तो साला रावण निकला... #Ravana..
#Ravana..
read moreTrisha Madhu
ये ज़िन्दगी....... इन्तज़ार की चाह में.... पग पग आगे बढ़ती हैं, एक उम्मीद के लिए भी सारे जग से लड़ती हैं।।
Radhika Udavat
महानता का परिचायक और शांति का दूत , अहिंसा का पुजारी वो भारत मां का सपूत । युग पुरुष वो युग निर्माता , सत्य ,अहिंसा ,शांति का ज्ञाता । सिद्धांतों से उसने लिखी अमर गाथा , बना भारत की स्वन्त्रता का विधाता । नैतिकता का पाठ पढ़ाया , सत्य का हर एक पक्ष दिखलाया । जीवन में जिनके अंधेरा था छाया, अपने कर्मों से उनका जीवन महकाया । उपवास को अपना शस्त्र बनाकर , कठिन कार्य भी सफल कर दिखाया । हरिजनों का उत्थान किया , हर वर्ग को सम्मान दिया । पग पग पर चलकर उसने , जरूरतमंदों का उद्धार किया । चरखे को प्रतीक बना कर ,उसने स्वदेशी का प्रचार किया । आंखो पर ऐनक , हाथ में छड़ लिए , सादगी संग स्वावलंबी जीवन जिया । जीवन देश को समर्पित कर , हर भारतीय का सपना पूर्ण किया । कर्तव्य की पराकाष्ठा को छूकर , उसने राष्ट्रपिता का सम्मान प्राप्त किया । अपने नेतिक आदर्शों से ,मानवता का रक्षक बना । अपने बुलंद हौसलों से वो हर भारतवासी के दिल का सरताज बना । #mhatmagandhi #nojotohindi