Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश मेरा प्रगतिशील हो रहा विकास लेकिन अंदर ही अदंर

देश मेरा प्रगतिशील
हो रहा विकास
लेकिन अंदर ही अदंर
हो रहा विनाश
मिट रहा इस पर से सबका विश्वास

ये देश वीर जवानों का
न जाने कब हुआ वहसी- दरिंदो का

रोज यहाँ किसी परिवार की अस्मिता लुटी जाती है
रोज यहाँ किसी लडकी की, औरत की आत्मा जलाई जाती है
रोज यहाँ भारत माँ की अस्मिता तार तार की जाती है


रोज वृद्धि हो रहा ब्लात्कार के मामलों में
आखिर इनपे लग रहा रोक क्यों नहीं? 
विश्व में प्रचलित हमारा लोकतंत्र, कानून
तो
आखिर इन ब्लात्कारीयों को जड से खत्म कर पा रहा क्यों नहीं? 


इस देश की वीर गाथाओं को
धुमिल ये कर रहे
होना होगा जागरूक
दिन पर दिन ये सभ्यता कुचल रहे
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

©कलम की दुनिया
  #बलात्कार