Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस कौयल की मीठी कूक सुन कर तुम्हारे उदगारो का उ

जिस कौयल की  मीठी कूक
सुन कर  तुम्हारे उदगारो का उल्लास
बड़ जाता है.. वो कोयल की विकल्
वाणी  का उछवास है
ज़ो अपने प्रियतम  के वियोग  से उतपन हुई
पीड़ा  के कारण . "कूक " बन कर
प्रकट हुई है... उस प्रियतम के लिये ज़ो
उसकी  भावनाओ का मधुर  आधार है ज़ो उसे छोड़  कर न जाने
 कहा  चला गया है

©Parasram Arora कोयल की कूक
जिस कौयल की  मीठी कूक
सुन कर  तुम्हारे उदगारो का उल्लास
बड़ जाता है.. वो कोयल की विकल्
वाणी  का उछवास है
ज़ो अपने प्रियतम  के वियोग  से उतपन हुई
पीड़ा  के कारण . "कूक " बन कर
प्रकट हुई है... उस प्रियतम के लिये ज़ो
उसकी  भावनाओ का मधुर  आधार है ज़ो उसे छोड़  कर न जाने
 कहा  चला गया है

©Parasram Arora कोयल की कूक