Nojoto: Largest Storytelling Platform

1. भाव श्रद्धा भक्ति अर्पित, आपको है राम जी | हो


1.
भाव श्रद्धा भक्ति अर्पित, आपको है राम जी |
हो सदा सुमिरन तुम्हारा, और क्या है काम जी ||
द्वार तेरे आ गई हूँ, आसरा तेरा लिए |
क्या करूँ संसार का मै,साथ तेरा चाहिए ||
2.
विघ्न बाधा मार्ग जो हो, विघ्न बाधा टालिए |
जन्मदाता आप ही हो,जन्म को संभालिए||
हो प्रभा अँगना तुम्हारे, साँझ तेरे दर ढले |
लो शरण अपनी प्रभो जी, पंथ तेरा धर चले  ||

पुष्पा 'प्रहिदी' 🙏🏻🙏🏻







.




.

©Pushpvritiya
  #जयश्रीराम