Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर मैं खो जाऊ किसी दिन तुमसे । तो कोशिश करना एक

अगर मैं खो जाऊ किसी दिन तुमसे । 
तो कोशिश करना एक छोटी सी,
हो सके तो वक़्त निकाल कर ढूंढना मुझे ।। 
मिल जाऊंगा मैं तुमको,
शायद इधर-उधर और यही-कहीं ।। 
दूर जाने का वैसे कोई इरादा तो नहीं,
फिर भी अगर नहीं पाओ तुम हमको पास अपने,
तो देखना कभी झाक कर खुद के अंदर ही । 
मिल जाऊंगा मैं शायद फिर से तुमको,
इधर-उधर और यही-कहीं ।। 
हो सके जब आओ तो लेकर आना एक यादों का पिटारा भी,
मुझे अच्छा लगता हैं सुनना सिर्फ तुमको ही । 
हाँ होंगी बातें हज़ार, सर्द शाम और चाय की चुस्की भी,
मगर हो सके तो ढूंढना मुझे,
मिल जाऊंगा मैं, इधर-उधर और यही-कहीं ।।

©Jayesh gulati
  मिल जाऊंगा मैं, इधर-उधर और यही-कहीं ।। 

©Jayesh_gulati
.
.
.
.
.

मिल जाऊंगा मैं, इधर-उधर और यही-कहीं ।। ©Jayesh_gulati . . . . . #me #alone #कविता #hindi_quotes #nojota #Dhundhna #tum_bin #mil_jaunga #kho_jau #without_her

99 Views