Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं फ़िलिस्तिनियो की चीखो

ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं
फ़िलिस्तिनियो की चीखों में
ये आगाज हमें स्वीकार नहीं
जब अपनो के खून खराबे में
नादान बच्चों की सिसकियों में 
लिपटेगी ये दुनियाँ बेरहम सारी
फिर कैसा उन्माद तारीखों में
जब सारी रंजिसे नफ़रते वहीं हैं
जब इस धरती माँ की गोद में
एक तरफ शोले बरसे घृणा भड़के
कितने होठ सूखे बस प्यास में
मासूम बच्चे निवालों को तरसे
फिर कैसी सज्जनता मानव होने में
इस नए युग की कैसी मानवता है
जो जीवित रहती दानव होने में,

©Kavitri mantasha sultanpuri #ये_नव_वर्ष_स्वीकार_नहीं
#KavitriMantashaSultanpuri
ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं
फ़िलिस्तिनियो की चीखों में
ये आगाज हमें स्वीकार नहीं
जब अपनो के खून खराबे में
नादान बच्चों की सिसकियों में 
लिपटेगी ये दुनियाँ बेरहम सारी
फिर कैसा उन्माद तारीखों में
जब सारी रंजिसे नफ़रते वहीं हैं
जब इस धरती माँ की गोद में
एक तरफ शोले बरसे घृणा भड़के
कितने होठ सूखे बस प्यास में
मासूम बच्चे निवालों को तरसे
फिर कैसी सज्जनता मानव होने में
इस नए युग की कैसी मानवता है
जो जीवित रहती दानव होने में,

©Kavitri mantasha sultanpuri #ये_नव_वर्ष_स्वीकार_नहीं
#KavitriMantashaSultanpuri