Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मीठी बातों में छिपा हुआ कोई राज है शायद , क

White मीठी बातों में छिपा हुआ 
कोई राज है शायद ,
कि मेरी हालत पर हँसने वाले 
चुप हैं कुछ दिनों से ,
ओह ! मेरी तबियत आजकल 
कुछ नासाज है शायद ।
कि अपनी हसरतों को दिल में 
दबाकर रखो मेरे दोस्त ,
सारा आसमान अपना है 
पर उसमें कुछ बाज है शायद ।
मेरी उम्र की चढ़ाव से उम्र की उतार तक 
तुमने बड़ा साथ दिया ऐ किस्मत !
वक़्त कटता ही नहीं आजकल 
कि वक़्त ही नाराज है शायद।

©दिनेश
  #summer_vacation नाराज वक़्त

#summer_vacation नाराज वक़्त #कविता

288 Views