Nojoto: Largest Storytelling Platform

मधुर संगीत :- कड़-कड़ में गूंज रहा प्रकृति का मधु

मधुर संगीत :-

कड़-कड़ में गूंज रहा प्रकृति का मधुर संगीत,
झूमती डालियां झूम-झूम के गाएं कोई गीत।

पिया मिलन को जी ललचाए कब होगी भेंट,
तरह रहें हैं व्याकुल नैना आ जाओ मनमीत।

खेल-खेल में जाने तुम पे कब दिल हारे हम,
गए दिन बीत नादानियों के जवां हुई है प्रीत।

कर भरोसा तुमपे छोड़ आई सारे रिश्ते-नाते,
ओ साजना मेरे निभा देना तुम प्रीत की रीत।

संयोग मिलाने को विधाता ने लिखा है लेख,
व्यर्थ न जाने दो मिलन ये जीवन बने पुनीत।

पल-पल कर के समय हाथ से है रहा निकल,
संजो लें मधुर स्मृतियां ! ये क्षण न जाएं बीत।

जीवन की सरगम पे मैंने सजाए हैं सारे स्वर,
जो तुम साथ निभा दो तो हो जाए मेरी जीत।

अर्चना तिवारी तनुजा

©Archana Tiwari Tanuja
  #madhursangeet #Nojoto
#NojotoHindi #NojotoFilms 
#nojotowriters #loveromance 
#MyThoughts #hindiwriters 
#viarl #hindisahitya 
21/06/2023
मधुर संगीत :-