Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2763672227
  • 232Stories
  • 1.1KFollowers
  • 12.8KLove
    48.4LacViews

Archana Tiwari Tanuja

बात करु मैं एहसासों की , नहीं करती निंदा हूं, पिंजरे में कैद अस्तित्व मेरा , बेकुसूर परिंदा हूं। 04 May 🎂🎂🎂

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
517207c8acd30e055bae91b988ab7dac

Archana Tiwari Tanuja

उसका इंतज़ार :-

बेताब निगाहों से करते रहे उसका इंतज़ार हम,
चाहत में उसके हो गये! कब के गिरफ़्तार हम।

हाल-ए-दिल बयां करने को न अल्फ़ाज़ मिलते,
ये कैसे कहें के तेरे बगैर कितना है बेकरार हम?

हर पहर तेरा सुरुर छाया रहता मुझे जाने क्यों?
इश़्क में तेरे ख्वाबों के परों पे हो चले सवार हम।

गर है तुम्हें मुझसे मुहब्बत इक बार तो बोल दो,
कुबूल हो जाय मुहब्बत जो पा जायें करार हम।

बस इसी उलझन में उलझे रहे! कहें के न कहें,
जाने कब से! करते हैं उनसे बेइंतहा प्यार हम।

कल परसों करते-करते बीत गए दिन बरसों में,
मौन की भाषा वो न समझे करेंगे!इज़हार हम।

अर्चना तिवारी तनुजा ✍️

©Archana Tiwari Tanuja
  #uskaintezaar #MyThoughts 
#Nojoto 12/09/223
उसका इंतज़ार :-

बेताब निगाहों से करते रहे उसका इंतज़ार हम,
चाहत में उसके हो गये! कब के गिरफ़्तार हम।

हाल-ए-दिल बयां करने को न अल्फ़ाज़ मिलते,

#uskaintezaar #MyThoughts 12/09/223 उसका इंतज़ार :- बेताब निगाहों से करते रहे उसका इंतज़ार हम, चाहत में उसके हो गये! कब के गिरफ़्तार हम। हाल-ए-दिल बयां करने को न अल्फ़ाज़ मिलते, #लव

369 Views

517207c8acd30e055bae91b988ab7dac

Archana Tiwari Tanuja

अंतर्मन की बारिशें :-
*********************
अंतर्मन की बारिशें भिगाती रहीं दिन-रात,
क्या खोया क्या पाया कैसे बिगड़े हालात।
सरल नहीं होता सरल रहना कभी -कभी,
जब कोई समझता नहीं दिल-ए-ज़ज्बात।

अर्चना तिवारी तनुजा

©Archana Tiwari Tanuja
  #अंतर्मनकीबारिशें #Nojoto
#MyThoughts 11/09/2023
517207c8acd30e055bae91b988ab7dac

Archana Tiwari Tanuja

हिंदी :-
*********
हिंदुस्तान की धारा पे बहती निर्मल भाषा हिंदी,
मां भारती के मस्तक की शोभा बढ़ाती ये बिंदी।

अर्चना तिवारी तनुजा ✍️✍️

©Archana Tiwari Tanuja
  #Hindidiwas #twoliner 
#Nojoto #MyThoughts 
1/09/2023
517207c8acd30e055bae91b988ab7dac

Archana Tiwari Tanuja

स्पर्श :-
********
नन्हें-नन्हें हाथों ने जब  किया प्रथम बार स्पर्श,
आनंद सुख की चरम सीमा छूने को चली अर्श।
इस जीवन को मिला नवल सृजन का अवसर,
मातृत्व का मुझे सौभाग्य मिला होता अति हर्ष।

अर्चना तिवारी तनुजा

©Archana Tiwari Tanuja
  #sparsh #Love #MyThoughts 
09/09/2023

547 Views

517207c8acd30e055bae91b988ab7dac

Archana Tiwari Tanuja

सुनहरा :-
***********
देखने को देखता है हर कोई ख्वाब सुनहरा,
पर लगा हुआ उस पर वक़्त का कड़ा पहरा।

हकीकत से परे ही नज़र आई सच्ची दास्तां,
भीतर कालिख भरी!बाहर सजा रंग ज़हरा।

रफ़्तार ज़िंदगी की हर दिन बढ़ाते रहें सभी,
मौत है सच्चाई!इसके आगे हर कोई ठहरा।

कब दबा दिया अरमानों को सात परतों तले!
पता भी चला नहीं! रहता समाज का पहरा।

छिछला दिखा पानी जहां मैंने पांव रखा वहां,
वो भ्रम जाल था सारा मौत का दरिया गहरा।

जिधर देखो आदमी हैं फिर भी! सभी तन्हा,
गांवों,शहरों से तो अच्छा लगे मुझको सहरा।

ज़िंदगी की किश्ती उतारी जहां के समंदर में,
था छेद मेरी कश्ती में और पास न था डहरा।

अर्चना तिवारी तनुजा ✍️✍️

©Archana Tiwari Tanuja
  #Sunhera #सुनहरा #MyThoughts 
08/09/2023

देखने को देखता है हर कोई ख्वाब सुनहरा,
पर लगा हुआ उस पर वक़्त का कड़ा पहरा।

हकीकत से परे ही नज़र आई सच्ची दास्तां,
भीतर कालिख भरी!बाहर सजा रंग ज़हरा।

#Sunhera #सुनहरा #MyThoughts 08/09/2023 देखने को देखता है हर कोई ख्वाब सुनहरा, पर लगा हुआ उस पर वक़्त का कड़ा पहरा। हकीकत से परे ही नज़र आई सच्ची दास्तां, भीतर कालिख भरी!बाहर सजा रंग ज़हरा। #शायरी

609 Views

517207c8acd30e055bae91b988ab7dac

Archana Tiwari Tanuja

न आए कान्हा :-

बर्षो किया इंतज़ार पर तुम न आए कान्हा,
ले-ले तेरा नाम जग सारा मारे मुझको ताना।

नज़र भर देखना चाहतीं ये प्यासी अखियां,
करना चाहती बावरी तोसे हिय की बतियां।
तुम न आए मनमोहन फिर भी राह निहारु,
व्याकुल हृदय से लिखती हूं मैं तोहे पतियां।

हम पापन फूटे भाग हमारे जो तुम छोड़ गए,
मोह,नेह, अपनेपन का सारा नाता तोड़ गए।
भक्ति-भाव न जानू मैं! प्रेम समर्पण ही मानूं,
क्या भूल हुई हमसे माधव जो मुख मोड़ गए?

वृन्दावन की गली-गली में ढूंढूं तोहे घनश्याम,
इक छलक मिले तेरी मन पा जाएगा विश्राम।
मुक्त करो प्रभु जी इस मिथ्या जीवन बंधन से,
वृन्दावन की रज लपेटे पुकारु मैं तेरा ही नाम।

अर्चना तिवारी तनुजा

©Archana Tiwari Tanuja
  #janmashtami #Nojoto
#न_आए_कान्हा #MyThoughts 
07/09/2023

बर्षो किया इंतज़ार पर तुम न आए कान्हा,
ले-ले तेरा नाम जग सारा मारे मुझको ताना।

नज़र भर देखना चाहतीं ये प्यासी अखियां,

#janmashtami #न_आए_कान्हा #MyThoughts 07/09/2023 बर्षो किया इंतज़ार पर तुम न आए कान्हा, ले-ले तेरा नाम जग सारा मारे मुझको ताना। नज़र भर देखना चाहतीं ये प्यासी अखियां, #कविता

689 Views

517207c8acd30e055bae91b988ab7dac

Archana Tiwari Tanuja

बेहिसाब :-
************
मोहब्बत हुई थी हमें जिनसे बेहिसाब,
वही बेरहम भर गया आंखों में आब।
गुलिस्तां की ख्वाहिश थी हमें मुद्दतों,
भर गया वो ज़िंदगी में ग़म का सैलाब।

©Archana Tiwari Tanuja
  #WoRasta #बेहिसाब #muktak #Nojoto #MyThoughts 
06/09/2023
517207c8acd30e055bae91b988ab7dac

Archana Tiwari Tanuja

शिक्षक ही होते है ज्ञान, बुद्धि, विद्या के दाता,
 जनमानस को राह दिखाते बन भाग्य विधाता ।

थाम कर उगली हमे कलम पकड़ना सिखाया,
 स्वर वयंजन की माला गुथ सुंदर हार बनवाया। 
जब कभी मै हुई निराश और कमजोर लक्ष्य से, 
मात-पिता सम नेह और प्यार का जोड़ा नाता ।

सृष्टि के कण-कण से साक्षात्कार करते हो सदा,
 देश-दुनिया का हाल शिक्षा के माध्यम से बताते।
 उज्वल भविष्य हो सके आज पर ही नीव धरते, 
जो कुछ भी हमें मिला है उसके तुम ही हो दाता।

जब कभी हो जाती भूल हमसे अज्ञानता वश, 
बन मार्गदर्शक बन ज्ञान की सच्ची राह दिखाते। 
जो तुम न आते जीवन मे हमारे ऐ गुरुदेव जी, 
सही गलत का बोध हमें तुम बिन कौन कराता ।।

©Archana Tiwari Tanuja
  #शिक्षकदिवस  #Teachersday 
#Nojoto #MyThoughts 
05/09/2023

शिक्षक ही होते है ज्ञान,बुद्धि,विद्या के दाता, 
जनमानस को राह दिखाते बन भाग्य विधाता ।

थाम म कर उगली हमे कलम पकड़ना सिखाया,

#शिक्षकदिवस #Teachersday #MyThoughts 05/09/2023 शिक्षक ही होते है ज्ञान,बुद्धि,विद्या के दाता, जनमानस को राह दिखाते बन भाग्य विधाता । थाम म कर उगली हमे कलम पकड़ना सिखाया, #कविता

451 Views

517207c8acd30e055bae91b988ab7dac

Archana Tiwari Tanuja

सूखी ज़मीं :-
***************
जाने कब से सूखी पड़ी मन की ज़मीं,
आंखें हैं पथराईं! नहीं रहीं इनमें नमी।
खोई रहती हूं तेरे ही ख्यालों में क्या हूं?
सताती है मुझे हर घड़ी बस तेरी कमी।

अर्चना तिवारी तनुजा ✍️✍️

©Archana Tiwari Tanuja
  #Sukha #MyThoughts 
#सूखीज़मीं 04/09/2023
517207c8acd30e055bae91b988ab7dac

Archana Tiwari Tanuja

बचपन की यादें  बचपन :-
***********
छिप गया है बचपन उम्र के किसी कोने में।
भर लिया करते थे समंदर छोटे से दोने में।।

अर्चना तिवारी तनुजा ✍️✍️

©Archana Tiwari Tanuja
  #बचपन #twoliner #MyThoughts 
03/09/2023
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile