Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे बिना ये संसार लगता है बड़ा अंधकार जी करता है

तेरे बिना ये संसार
लगता है बड़ा अंधकार
जी करता है राहुल का कि
 करुं तेरा कुछ अलग बखान
पर थोड़ी सहम सा जाता है
तेरी महानता में खो जाता है
कि कैसे करूं तेरा गुनगान


जब तेरी रोशन भरी किरणें
आतीं हैं आकाश को चिरतें
दिल को सुकून दे जाती है
जग में उजाला फैलाती है
बड़ा अनमोल है तू भाष्कर
जो करता है पूरी पृथ्वी को रोशन
  देता है विटामिन डी का पोषन
उगते वक्त तेरा रूप सलोना
भा जाती है सबके मन को
लाल संतरे सा लगता है तू
चमकाता है सबके तन को  
बडी अनोखी है तेरी कहानी
कहीं धूप-छांव तो कहीं बंदरिया
मौसम की ये रूप सुहानी
हमें अचंभित कर जाती है
हे दिवाकर सदा ही तू ऐसे रहना
राहुल का है दिल से कहना
सदा हमें उजियारा करना
कवि-राहुल कुमार

©Rahul Kumar ## डुबते हुए सुर्य
तेरे बिना ये संसार
लगता है बड़ा अंधकार
जी करता है राहुल का कि
 करुं तेरा कुछ अलग बखान
पर थोड़ी सहम सा जाता है
तेरी महानता में खो जाता है
कि कैसे करूं तेरा गुनगान


जब तेरी रोशन भरी किरणें
आतीं हैं आकाश को चिरतें
दिल को सुकून दे जाती है
जग में उजाला फैलाती है
बड़ा अनमोल है तू भाष्कर
जो करता है पूरी पृथ्वी को रोशन
  देता है विटामिन डी का पोषन
उगते वक्त तेरा रूप सलोना
भा जाती है सबके मन को
लाल संतरे सा लगता है तू
चमकाता है सबके तन को  
बडी अनोखी है तेरी कहानी
कहीं धूप-छांव तो कहीं बंदरिया
मौसम की ये रूप सुहानी
हमें अचंभित कर जाती है
हे दिवाकर सदा ही तू ऐसे रहना
राहुल का है दिल से कहना
सदा हमें उजियारा करना
कवि-राहुल कुमार

©Rahul Kumar ## डुबते हुए सुर्य