Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन मे निशा की अंधकार को सहर कर गई दिल के कोने म



मन मे निशा की अंधकार को सहर कर गई 
दिल के कोने मे सतरंगी यादें घर कर गई, 
जब भी दिल मायुस होने लगता है
विश्वास धीरे धीरे कम होने लगता है,
ऐसे मे सहसा कुछ धूमिल यादें आ जाती है
बिजली सी सतरंगी यादें हठात कौंध जाती है,
'मधुकर' दिल को शुकून भरी तान सुनाई देती है
होठों पर एक नई मुस्कान दिखाई देती है,
तब ये अहसास दिल मे ही रहगुजर कर गई 
दिल के कोने में सतरंगी यादें घर कर गई ।
---मधुकर  सुप्रभात।
सतरंगी यादों से भर जाती हैं आँखें
कितने चेहरे मन के पर्दे पर लहराने लगते हैं।
#सतरंगीयादें #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi  
#anil_madhukar


मन मे निशा की अंधकार को सहर कर गई 
दिल के कोने मे सतरंगी यादें घर कर गई, 
जब भी दिल मायुस होने लगता है
विश्वास धीरे धीरे कम होने लगता है,
ऐसे मे सहसा कुछ धूमिल यादें आ जाती है
बिजली सी सतरंगी यादें हठात कौंध जाती है,
'मधुकर' दिल को शुकून भरी तान सुनाई देती है
होठों पर एक नई मुस्कान दिखाई देती है,
तब ये अहसास दिल मे ही रहगुजर कर गई 
दिल के कोने में सतरंगी यादें घर कर गई ।
---मधुकर  सुप्रभात।
सतरंगी यादों से भर जाती हैं आँखें
कितने चेहरे मन के पर्दे पर लहराने लगते हैं।
#सतरंगीयादें #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi  
#anil_madhukar