Nojoto: Largest Storytelling Platform

कि आज चलने कि पहल की है तो चलने दो उन मासूम अल्हड़

कि आज चलने कि पहल की है तो चलने दो
उन मासूम अल्हड़ ख्वाहिशों को 
भीतर मेरे थोड़ा और पलने दो।
जो बुरे वक्त की दहलीज़ पे डग्मगाऊँ मैं
तो सहारा मत दो, मुझे खुद संभलने दो
गर एक पड़ाव भी पार करूँ तो मुस्करा लेना,
मैं वक्त की हर बेवफ़ाई झेल जाउंगी 
बस तुम साथ हो ऐहसास इतना करा देना ।

©नैना सिंह #HumTum #ihaveyou #Love #nojotodailyquotes #vaqtkimaar #nojotohindipoetry #ishqmubarak
कि आज चलने कि पहल की है तो चलने दो
उन मासूम अल्हड़ ख्वाहिशों को 
भीतर मेरे थोड़ा और पलने दो।
जो बुरे वक्त की दहलीज़ पे डग्मगाऊँ मैं
तो सहारा मत दो, मुझे खुद संभलने दो
गर एक पड़ाव भी पार करूँ तो मुस्करा लेना,
मैं वक्त की हर बेवफ़ाई झेल जाउंगी 
बस तुम साथ हो ऐहसास इतना करा देना ।

©नैना सिंह #HumTum #ihaveyou #Love #nojotodailyquotes #vaqtkimaar #nojotohindipoetry #ishqmubarak
nainakumarisingh3212

Naina

Bronze Star
New Creator