Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां के है श्रृंगार, बच्चो के जग संसार पिता मां आगन

मां के है श्रृंगार, बच्चो के जग संसार पिता
मां आगन की तुलसी सी, द्वारे बंदनवार पिता...
घर की नीव सरिखि मां, छत दीवार पिता 
मां कर्तव्य बताती, देते हमे अधिकार पिता...
बच्चो की पालक है मां, घर के पालनहार पिता
मां सपने बुनती रहती, करते उसे साकार पिता...
बच्चो की हर बाधा से, लडने को तैयार पिता
बच्चे खुशियां पाये तो, कर दे जान निसार पिता...
चुप रहकर भी सब कुछ सहते,चमत्कार है पिता
घर को जोडे रखने मे, टूटे कितनी ही बार पिता...
अपनो के लिए लड जाते, ऐसे मददगार है पिता
घर का भार उठाते थे, अब है घर के भार पिता...
परिवार के मुख्य, ज्ञान के आधार पिता
लुटा दे जो अपनो मे सब, आपार भंडार पिता...
ना रोये ना रूलाये ना रोने दे, खुशी का भरमार पिता
बिना मांगे जो सब कर दे, परमेश्वर का सार पिता...!

और क्या स्टेटस लिखूं रखूं, 
आज जो मेरा स्टेटस है उनकी ही बदौलत.....

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए। 
#happyfothersday

©Ravi Yaduvanshi #Yaduvanshi #Yaduvanshi 

#FathersDay
मां के है श्रृंगार, बच्चो के जग संसार पिता
मां आगन की तुलसी सी, द्वारे बंदनवार पिता...
घर की नीव सरिखि मां, छत दीवार पिता 
मां कर्तव्य बताती, देते हमे अधिकार पिता...
बच्चो की पालक है मां, घर के पालनहार पिता
मां सपने बुनती रहती, करते उसे साकार पिता...
बच्चो की हर बाधा से, लडने को तैयार पिता
बच्चे खुशियां पाये तो, कर दे जान निसार पिता...
चुप रहकर भी सब कुछ सहते,चमत्कार है पिता
घर को जोडे रखने मे, टूटे कितनी ही बार पिता...
अपनो के लिए लड जाते, ऐसे मददगार है पिता
घर का भार उठाते थे, अब है घर के भार पिता...
परिवार के मुख्य, ज्ञान के आधार पिता
लुटा दे जो अपनो मे सब, आपार भंडार पिता...
ना रोये ना रूलाये ना रोने दे, खुशी का भरमार पिता
बिना मांगे जो सब कर दे, परमेश्वर का सार पिता...!

और क्या स्टेटस लिखूं रखूं, 
आज जो मेरा स्टेटस है उनकी ही बदौलत.....

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए। 
#happyfothersday

©Ravi Yaduvanshi #Yaduvanshi #Yaduvanshi 

#FathersDay