Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये वक्त ये लम्हे गुजर जायेंगे पर बीते दिन न लौट कर

ये वक्त ये लम्हे गुजर जायेंगे
पर बीते दिन न लौट कर आयेंगे

यादों की सरहदों पर आज का पहरा 
होगा, खुशी कम निशान, और गम
ज्यादा गहरा होगा ,

बदल जायेगी सूरत -ए -हाल, कुछ 
कदर दोस्त भी बदल जायेंगे,
नए रिश्तो से जिंदगी की नैय्या 
फिर से खींचते चले जायेंगे 


ये वक्त ये लम्हे  हमें कुछ नया सीखा
 जायेंगे, अपनों की बातों को दिल से लगा
जायेंगे, पर बीते दिन फिर न लौट
कर आयेंगे,

कभी तरक्की के मुसाफिर बन हम
निकलेंगे, तो कभी असफलता के 
साथ हम चलेंगे,ये जिंदगी के रास्ते
है, कभी हम वक्त से आगे तो कभी
वक्त से पीछे निकलेंगे

पर बीते दिन न लौट कर आयेंगे

©पथिक..
  #sugarcandy #of #Lyfs