Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम झुमकों की ओर इशारा करते हैं। और छत पर दो चांद

हम झुमकों की ओर इशारा करते हैं। 
और छत पर दो चांद उतारा करते हैं।।

ख्वाब तुम्हारा पलकों में रख लेते हैं।
सोते वक्त भी तुम्हें निहारा करते हैं ।।

याद तुम्हारी जब तन्हा कर देती है ।
कर कर तुमको याद बिसारा करते हैं।।

जिस दरिया ने सींचा अपनी चाहत से।
उससे ही हम आज किनारा करते हैं।।

आप मेरी खातिर ना आंखें नम कीजै ।
हम यूँ ही हर रोज गुजारा करते हैं ।।

अब भी जब तकलीफ में होते हैं अक्सर ।
दिल ही दिल हम तुम्हें पुकारा करते हैं ।।

©Raj Guru
  #इशारों  sana naaz Priyanka Tiwari अनुकृति√ Ravina jpr. Sethi Ji  Puja Udeshi Gunjan mahant jyoti kanwar gubiya, khan Aftab @123