Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिसकी नियत साफ हो उसे हनुमान लगते हैं। जिसकी नियत

जिसकी नियत साफ हो
उसे हनुमान लगते हैं।
जिसकी नियत मैला हो,
राजनीति, कूटनीति से भरा हो ;
उसे कृष्ण लगते हैं।
     पात्र अर्जून जैसा हो
      तो विजय ध्वज में हनुमान
      सारथी में श्री कृष्ण लगते हैं।
भाव शबरी सा हो
तो श्री राम लगते हैं।
शौर्य को कोई भूलवश ललकार दे
तो राजपूत दिखते हैं।

©#suman singh rajpoot
  #DearKanha #sumansinghrajpoot
#Bhakti 
#motivate