काले में घुलने लगेंगे खिलखिलाते रंगों के जाम, ख़ामोशी में पनाह ढूंढेंगे नग़मों के गुंचे तमाम, पर तेरी फ़िक्रमंद आंखें जो थाम ले मेरी आंखों को रंगीन ग़ज़ल सी महक उठेगी मेरी मौत की शाम... ©Shubhro K #pain_of_love #ValentineDay