Miss you Papa..... देखते देखते दस बरस बीत गए पर दिल से कभी गई ही नहीं यादे आपकी....! आज़ भी तन्हाई मे जब कही मैं बैठा रहू याद आती है हर बाते आपकी...! ज्वार मे जो कभी रहू तो माथे पे हाथ फेर जागते रहना याद है वो जाग के काटी हुई राते आपकी...! खुद के अंदर गमो का शोर कितना, कभी आवाज ना आने दी याद है गम मे भी हमे हसाते रहने की सौगाते आपकी...! उंगलियां थाम चलते थे वो पल खूबसूरत बड़ा था, याद है हमारे चेहरे पे मुस्कान देख आई हुई मुस्कुराहटे आपकी...! जिम्मेदारी का बोझ होता कितना भारी, आज़ जाना क्यों जरूरी थी डाटे आपकी...! आप तो वो पेड़ थे जो कट के भी छाया देते रहै उदासियों मे भी कभी आई उदासी नहीं, याद है ऐसी थी चहचहाते आपकी...! बहुत कुछ छूट गया पीछे पर कभी ना छूटा आपका प्यार, आपका दुलार सबपे प्रेम बरसाने की याद है रिते आपकी....! बचपन बीत गया आ गई जवानी मे तो रहूँगा बनके आपकी हर पल निशानी, आप हर पल रहोगे मेरी जिंदगी की कहानी मे,, दस वर्षो से छोड़ चल दिए मैं ना रोऊँगा मैं नहीं देख पाउँगा अश्रुओ की बरसाते आपकी... हमारी आँखों मे आँसू देख खुद रो देते थे याद है हमें ये आदतें आपकी... दूर होकर भी हमसे दूर नहीं हर पल महसूस की हमने आहटे आपकी.... वंदन करता हु कोटि नमन करता हु दूर होकर भी बरसती रहै आशीर्वाद की बरसाते आपकी....🙏 ✍️आपका :- गोलू ©Nitin Kuvade #FathersDay2021