Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन डोर हार के ना तोड़ देना, जिंदगी की डोर तू। व

जीवन डोर

हार के ना तोड़ देना,
जिंदगी की डोर तू।
वक्त है बुरा तेरा,
है नहीं कमजोर तू।
वक्त है ..............

परिस्थितियां होंगी प्रतिकूल,
कांटे भी लगने लगेंगे शूल।
बुझने लगेंगे दीप आस के,
तब अंतर्मन को झकझोर तू।
वक्त है.......

तेरा युद्ध खुद के विरुद्ध है,
राह में अड़ी अगणित अवरूद्ध है।
अवरोधों की बेड़ियों को 
एक ठोकर से दे तोड़ तू।
वक्त है.....

मिटा दो मन से त्रास हार का,
दो उत्तर विवशता के वार का।
पाकर विजय निराशाओं पर,
बन खुद का सिरमौर तू।
हार के ना .......
वक्त है......

©ADITYA AGNIHOTRI जीवन डोर
#Inspiration 
#Motivational 
#dontgiveup 
#DontGiveUpAtAnyCost 
#Life 
#experience 
#Success
जीवन डोर

हार के ना तोड़ देना,
जिंदगी की डोर तू।
वक्त है बुरा तेरा,
है नहीं कमजोर तू।
वक्त है ..............

परिस्थितियां होंगी प्रतिकूल,
कांटे भी लगने लगेंगे शूल।
बुझने लगेंगे दीप आस के,
तब अंतर्मन को झकझोर तू।
वक्त है.......

तेरा युद्ध खुद के विरुद्ध है,
राह में अड़ी अगणित अवरूद्ध है।
अवरोधों की बेड़ियों को 
एक ठोकर से दे तोड़ तू।
वक्त है.....

मिटा दो मन से त्रास हार का,
दो उत्तर विवशता के वार का।
पाकर विजय निराशाओं पर,
बन खुद का सिरमौर तू।
हार के ना .......
वक्त है......

©ADITYA AGNIHOTRI जीवन डोर
#Inspiration 
#Motivational 
#dontgiveup 
#DontGiveUpAtAnyCost 
#Life 
#experience 
#Success