आज फिर एक बार पुरुष ने अपनी हकीकत से सामना करवाया है आज फिर एक बार स्त्री के रूह को उसने मिट्टी में रुंद्धा है आज फिर एक बार ईश्वर को भी पछतावा होता होगा क्यों उसने गीद्धो को इंसान बनाया है जिसने उससे बनाया ,आज फिर उसने उसी के रूह को तोड़ा है आज फिर एक बार मजबुर कर दिया सोचने में काश मुझमें सास ना होती तो अच्छा होता काश ये जो ज़िन्दगी है ,वो ज़िन्दगी ना होती तो अच्छा होता काश किन्नर होते सारी दुनिया में तो ये मर्द जात ना होते तो अच्छा होता हैवान क्या जाने इज्जत का गुरूर ✍ butterfly sweety #deshkibeti #story #Rape #Stop #thisisrobbin #nojo #Stoprape