Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना जमीं ना आसमां चाहिए, ना कोई ऊंची उन्मुक्त उड़ान

ना जमीं ना आसमां चाहिए,
ना कोई ऊंची उन्मुक्त उड़ान 
ना धन-दौलत बेशुमार चाहिए,
अपनों के लिए ही तो जीती हूं मैं,
अपनी नींव से सदा जुड़ी रहूं
और सबके दिलों में ज़िंदा रहूं, 
बस यही एक मुकाम चाहिए।

©Sonal Panwar
  ना जमीं ना आसमां 💯💫 #Quotes #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #दिलों_में_रहना_सीखो #suvichar #good_thought #Nojoto