Happy New Year हमदर्द बन के वो दर्द मेरे बेच गया। महबूब बन के आये हो,जान लोगे क्या? जरा नजदीक आओ,दिखाऊ तुझको दिल के जख्म। एक आधा पहचान लोगे क्या? तुम खरीदार हो खुशियों के तो , आओ एक सौदा करें। तूम अपने ख्वाब देके मेरा आसमान लोगे क्या? जरा सी खुशियो की कीमत है, ये जो दरिया सुख गया है गालों पर। एक मुस्कुराहट दे के अब जान लोगे क्या? ऊब जाओ तो आना मेरे पास जिंदगी। कुछ सांसे दे दूंगा तुम्हे। बहुत खूबसूरत है,मेरे दिल का जहान लोगे क्या? #kavyapankh3 #Shayari