Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी आत्मा वफादार है ********************* मैं लि

मेरी आत्मा वफादार है
*********************
मैं  लिखने चला  था  अपनी  जिंदगानी,
मोहब्बत भरी जवानी,पर अल्फाज ही बदल गए ।
जो  निकल  रही  थी  दिल  से आवाज ,
वह      आवाज     ही    बदल      गए ।
मेरे   किस्मत   के   किस्से   हजार   हैं ,
खुशी और गम भरा मेरा पूरा संसार है ।
मेरे  कदमों तले कभी फूल कभी कांटे ,
कभी डूबता पतवार है ।
नाराज  तनिक  भी  नहीं  बदलते  वक्त  से ,
मुस्कुराता   हूं  मैं   संसार   को   देख   कर ,
क्यों     की    मेरी   आत्मा    वफादार   है ।
तकदीर भी बदल जाती है रूठ कर वक्त से ,
जितना  भी  मिल रहा  प्यार  मुझे  ईश्वर से,
दिल से सब सरोकार है।
धीमे धीमे  नहीं  रफ्तार  से  चलना है मेरी  आदत ,
हर  सन्नाटे  से करता हूं  मैं बगावत ।
मैं सीखने  चला था गैरों की नादानी ,
मैं लिखने चला था अपनी जिंदगानी ,
मोहब्बत भरी जवानी,परअल्फाज़ ही बदल गए ।।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
प्रमोद मालाकार की कलम से
"""""""""""""""""""""""""""""

©pramod malakar #मेरी आत्मा वफादार है
मेरी आत्मा वफादार है
*********************
मैं  लिखने चला  था  अपनी  जिंदगानी,
मोहब्बत भरी जवानी,पर अल्फाज ही बदल गए ।
जो  निकल  रही  थी  दिल  से आवाज ,
वह      आवाज     ही    बदल      गए ।
मेरे   किस्मत   के   किस्से   हजार   हैं ,
खुशी और गम भरा मेरा पूरा संसार है ।
मेरे  कदमों तले कभी फूल कभी कांटे ,
कभी डूबता पतवार है ।
नाराज  तनिक  भी  नहीं  बदलते  वक्त  से ,
मुस्कुराता   हूं  मैं   संसार   को   देख   कर ,
क्यों     की    मेरी   आत्मा    वफादार   है ।
तकदीर भी बदल जाती है रूठ कर वक्त से ,
जितना  भी  मिल रहा  प्यार  मुझे  ईश्वर से,
दिल से सब सरोकार है।
धीमे धीमे  नहीं  रफ्तार  से  चलना है मेरी  आदत ,
हर  सन्नाटे  से करता हूं  मैं बगावत ।
मैं सीखने  चला था गैरों की नादानी ,
मैं लिखने चला था अपनी जिंदगानी ,
मोहब्बत भरी जवानी,परअल्फाज़ ही बदल गए ।।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
प्रमोद मालाकार की कलम से
"""""""""""""""""""""""""""""

©pramod malakar #मेरी आत्मा वफादार है

#मेरी आत्मा वफादार है #कविता