Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखो कैसे रब के रंग मानव मानव के हुआ न संग सामने

देखो कैसे रब के रंग 
मानव  मानव के हुआ न संग
सामने है अब ,तेरे करम 
पाठ पूजा न आए काम 
न आए काम, तेरे बनाए मन्दिर
बन्द हो गया तू घर के अंदर 
तु लग तो रहा है समझदार 
तो समझदारी की बात कर 
डाक्टर नर्स और पुलिस का असर
बच जाएगा ,न मोत से डर
सफाई,सैनेटाईजर , साबुन और पानी
कर तु वायदा ,न करेगा मनमानी
मतलबी भाई अब कहां जाएगा?
सुनता सुनाता, में में था,
अब ओर तु क्या गाएगा ?
बना लें रिसता , कुदरत के साथ
कोरोनावायरस को भी हराएगा
ओर लम्बी जिन्दगी पाएगा।।
                             _ ग़ज़लजोत९५ lockdown....#india#lovenature#lockdown#COVID-19
देखो कैसे रब के रंग 
मानव  मानव के हुआ न संग
सामने है अब ,तेरे करम 
पाठ पूजा न आए काम 
न आए काम, तेरे बनाए मन्दिर
बन्द हो गया तू घर के अंदर 
तु लग तो रहा है समझदार 
तो समझदारी की बात कर 
डाक्टर नर्स और पुलिस का असर
बच जाएगा ,न मोत से डर
सफाई,सैनेटाईजर , साबुन और पानी
कर तु वायदा ,न करेगा मनमानी
मतलबी भाई अब कहां जाएगा?
सुनता सुनाता, में में था,
अब ओर तु क्या गाएगा ?
बना लें रिसता , कुदरत के साथ
कोरोनावायरस को भी हराएगा
ओर लम्बी जिन्दगी पाएगा।।
                             _ ग़ज़लजोत९५ lockdown....#india#lovenature#lockdown#COVID-19
gazaljot7859

Gazaljot

New Creator