उजडा हुआ हूँ, तभी खुबसुरत हूँ एक बहार ने, घर लुटा है यार मेरा ©Shilpa ek Shaayaraa और बहार-ए-इश्क की सौ इनायतें रही है। इश्क ने दिल को दिल बनाया, जिंदगी को जिंदगी जीना सिखाया है। मगर अगर इश्क रुसवा कर जाये तो रुसवाई भी गजब की होगी। और यही बात समझ को समझानी होगी। अधूरा इश्क मुकम्मल दास्ताँ लिख जाता है। क्या पता ये (अधूरा) इश्क भी दास्ताँ-ए-शायरा लिख जाये😊 #खूबसूरती #मोहब्बत_जिंदाबाद #Naughty_November #शायरा_की_शायरी..✍🏻 #Pain_in_Pen #Broken_but_Beautiful #Shilpa_ek_Shaayaraa #ShilpaSalve358 ©PhotoCredit_MySelf