फूल और कांटे फूल और कांटे अनगिनत होंगे, रास्तों पर फूलों को तुम, बटोर लेना। उन पर भी होंगे, कुछ काटे कांटों को तुम, निकाल देना। फूलों की खुशबू तुम, लेते रहना आगे ही आगे, बढ़ते रहना। बहुत काटे चूबेंगे, बहुत खून बहेगा तू गिर जाएगा। फूल भी बहुत होंगे मरहम लगा देंगे। खून की नदियां बहंगी तभी तो तुझे तेरी, मंजिलें मिलेंगी। फूलों को याद रखना कांटों को मत भूलना। फूल तुम्हें कुछ बताएंगे कांटे तुम्हें कुछ जताएंगे। फूल और कांटे ( गजल) #फूल #कांटे #जिंदगी #गजल #दोहा #yqdidi #1patu #besthindiquotes